भारत, अफ्रीका को अनिश्चित विश्व में उत्तरदायी होना चाहिए : जयशंकर

( 2706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 07:05

भारत, अफ्रीका को अनिश्चित विश्व में उत्तरदायी होना चाहिए : जयशंकर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि बदलते एवं अनिश्चित विश्व में भारत और अफ्रीका को उत्तरदायी होना चाहिए तथा कोविड-19 महामारी एवं यूोन संघर्ष के प्रभावों से महत्वपूर्ण सबक सीखे जा सकते हैं। पूर्व राजनयिक राजीव भटिया की पुस्तक भारत अफ्रीका संबंध : बदलते क्षितिज के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि अप्रीकी महादेश के साथ भारत के संबंधों के मूल में विकास आधारित गठजोड़ और क्षमता निर्माण हैं और यह समानता के आधार पर विकास करने की नईं दिल्ली की इच्छा को साझा करता है। उन्होंने कहा कि भारत, अप्रीकी समाज में कट्टरपंथ और आतंकवाद के खतरों के विस्तार को लेकर काफी सजग है और दोनों पक्ष इन चुनौतियों से निपटने के लिये सहयोग कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.