राष्ट्रपति गोटबाया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

( 1141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 07:05

 राष्ट्रपति गोटबाया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

कोलंबो ।  श्रीलंका के सबसे खराब आर्थिक संकट के कारण राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच‚ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को संसद में विफल साबित हुआ । ‘इकोनॉमी नेक्स्ट‘ की रिपोर्ट के मुताबिक‚ विपक्षी तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के सांसद एमए सुमंथिरन द्वारा राष्ट्रपति राजपक्षे को लेकर नाराजगी जताने वाले मसौदे पर बहस के लिए संसद के स्थाई आदेशों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था । रिपोर्ट में बताया गया कि ११९ सांसदों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। केवल ६८ सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिससे यह अविश्वास प्रस्ताव असफल हो गया और इसने ७२ वर्षीय राष्ट्रपति को सहज जीत दिलाई। प्रस्ताव के साथ विपक्ष ने यह दिखाने की कोशिश की कि राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की देशव्यापी मांग देश की विधायिका में कैसे परिलक्षित होती है। मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के सांसद लIमण किरीला ने प्रस्ताव का समर्थन किया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.