सीबीआई की छापेमारी गलत, पार्टी चिदंबरम के साथ खड़ी है : कांग्रेस

( 2082 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 07:05

सीबीआई की छापेमारी गलत, पार्टी चिदंबरम के साथ खड़ी है : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के नेता पी. चिदंबरम के बचाव में उतरते हुए मंगलवार को कहा कि 11 वर्ष पुराने मामले में उनके और उनके बेटे के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापे गलत हैं तथा इसका लक्ष्य महंगाईं एवं बेरोजगारी के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना है। पार्टी ने यह भी कहा कि पी. चिदंबरम एक राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं, जिनकी देश के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बिजली कंपनी के लिए 250 चीनी नागरिकों को वीजा प्राप्त करने में सहायता करने के 11 साल पुराने एक आरोप की जांच को लेकर लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता पी. चिदंबरम के केंद्रीय गृह मंत्री रहने के दौरान 50 लाख रपये के एवज में चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.