बीजेपी के मुद्दे  दंगा और तानाशाहीः राहुल

( 2044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 05:05

बीजेपी के मुद्दे  दंगा और तानाशाहीः राहुल

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के मुद्दे को दंगा और तानाशाही करार दिया है।   कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्विटर कर कहा‚ जनता के मुद्दे– कमाई‚ महंगाई। बीजेपी के मुद्दे – दंगा और तानाशाही। देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफरत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर भारत जोड़ो। इससे पहले‚ राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। जनता के साथ खड़े होने की लड़ाई है। हमारा जो जुड़ाव जनता से टूटा है‚ उसे दोबारा बनाने का प्रयास करना पड़ेगा। जनता जानती है कि केवल कांग्रेस ही है‚ जो देश को आगे ले जा सकती है। जहां कांग्रेस लोगों को जोड़ती है‚ वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन्हें बांटने का काम करती है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.