कनेक्टिविटी तय करेगी विकास की गतिः मोदी

( 2086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 05:05

कनेक्टिविटी तय करेगी विकास की गतिः मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस दशक के अंत तक देश में ६जी सेवा आरंभ करने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें आरंभ हो गई हैं और एक कार्य बल ने काम शुरू कर दिया है । देश में ३जी और ४जी सेवाएं उपलब्ध हैं और अगले कुछ महीनों में ५जी सेवा की शुरुआत किए जाने की तैयारी है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को वीडि़यो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले ड़ेढ दशकों में ५जी से देश की अर्थव्यवस्था में ४५० अरब ड़ॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि २१वीं सदी में संपर्क यानी कनेक्टिविटी‚ देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.