हिमाचल में पुलिस भर्ती मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

( 2147 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 05:05

हिमाचल में पुलिस भर्ती मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

 शिमला । हिमाचल सरकार ने प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा लीक होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। जांच का दायरा अन्य राज्यों में फैला होने के कारण सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच प्रारंभ होने तक एसआईटी मामले की जांच करती रहेगी। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मुख्य आरोपी शिव बहादुर सिंह को बनारस व एक अन्य आरोपी अमन को बिहार से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी॥। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी ने इस मामले में अब तक ७३ गिरफ्तारियां की हैं। इनमें परीक्षा देने वाले ३८ अभ्यर्थी भी हैं। अभ्यर्थियों को तकनीकी तौर परø गिरफ्तार किया गया है। दो अभ्यर्थियों के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में एसआईटी ने प्रदेश के बाहर के १० आरोपियों को गिरफ्तार किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.