बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया

( 1351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 07:05

के डी अब्बासी

बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया

कोटा । महासभा जिला कोटा द्वारा तथागत की बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जिसमें भंते जी द्वारा बुद्ध वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रतिनिधियों से पुष्प अर्पित करने के लिए कहा तथा महासचिव रामवीर सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , विधि सलाहकार हीरालाल एडवोकेट ,सचिव राहुल सिंह ,उपाध्यक्ष हीरालाल कदम एवं कोषाध्यक्ष होरी लाल जी ने तथा आलिया सिंह ने माइंड मेडिटेशन के माध्यम से अद्भुत जादूगरों जैसा हैरतअंगेज प्रस्तुति कार दिखाइए तथा नक्षिता सिंह ने तथा गौतम बुद्ध हर पर एक नृत्य प्रस्तुत किया वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा का बहुत महत्व है क्योंकि तथागत का जन्म, बौद्धित्व का ज्ञान और महापरिनिर्वाण तीनों इसी दिन हुआ ।जब तक हम सुखों के पीछे अंधे की तरह भागते रहेंगे दुःख भी पीछा करता रहेगा । सुख और दुःख दोनों साथ साथ ही आते हैं ।जिस तरह सिक्के को तोड़ कर उसके दोनों पहलू अलग नहीं किये जा सकते उसी प्रकार यह असम्भव है कि सुख और दुःख को  अलग कर दिया जाये । हमें समदर्शी होना पड़ेगा , दोनों को एक ही नजर से देखना होगा । तभी हम इस अंधी दौड़ से मुक्त हो सकेंगे । बुद्ध धम्म दुनिया का एकमात्र वैज्ञानिक मार्ग है। तथागत बुद्ध ने स्पष्ट कहा था कि मैं तुम्हें केवल मार्ग दिखा सकता हूं मंजिल आपको स्वयं ढूंढनी पड़ेगी यानि बुद्ध केवल मार्ग दाता है मुक्ति दाता नहीं।  वैशाख माह की इस बुद्ध पूर्णिमा की सभी बुद्ध प्रेमियों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएं । हम इस दिन सभी तरह के अन्धविश्वास, पाखंडवाद, रुढ़िवादी परम्पराओं और समाज में फैली कुरुतियों को छोड़ने का प्रण लेने के लिए


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.