मुंबई से भिड़़ेगा हैदराबाद

( 1699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 06:05

 मुंबई से भिड़़ेगा हैदराबाद

मुंबई  । सनराइजर्स हैदराबाद को यदि अगर–मगर की कठिन ड़गर पर इंडि़यन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाने की धुंधली उम्मीदें जीवंत रखनी हैं तो उसे मंगलवार को यहां मुंबई इंडि़यंस के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़़ना होगा। सनराइजर्स ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाए हैं। यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके १४ अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की प्रार्थना करनी होगी। लेकिन यदि वानखेड़़े स्टेडि़यम में होने वाले मैच में उसे हार का सामना करना पड़़ता है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगा‚ क्योंकि सात टीम के १२ या इससे अधिक अंक हैं । हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। कप्तान केन विलियमसन इस सत्र में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्होंने १२ मैचों में केवल २०८ रन बनाए हैं। उन्हें अपने असली रंग में लौटने की जरूरत है। मुख्य कोच टॉम मूड़ी ने खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन से पारी की शुरुआत करवाने के फैसले का बचाव किया था और न्यूजीलैंड़ के इस खिलाड़़ी को अपने कोच को सही साबित करना होगा। उनके सलामी जोड़़ीदार और पिछले मैच में ४३ रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को अच्छी शुरुआत को बड़़े स्कोर में बदलना होगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.