‘हेजिंग' के लिए बढ़ सकती है सोने की मांग

( 2670 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 06:05

 ‘हेजिंग' के लिए बढ़ सकती है सोने की मांग

वि  स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) का अनुमान है कि कीमतों में बढ़ोतरी और पिछले वित्त वर्ष में रिकार्ड आयात की वजह से सोने की उपभोक्ता मांग में गिरावट सकती है । डब्ल्यूजीसी के इस अनुमान के बीच एक विदेशी ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के चलते परिवारों की ‘हेजिंग' के लिए सोने की मांग बढ़ सकती है। ऐसे में सोने की मांग अधिक रहने की संभावना है। हेजिंग से आशय जोखिम से बचाव के लिए किए जाने वाले निवेश से है । पिछले महीने सरकारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि वित्त वर्ष २०२१–२२ में सोने का आयात ३३.३४ प्रतिशत बढ़कर ८३७ टन या ४६.१४ अरब डालर का हो गया‚ जो वित्त वर्ष २०२०–२१ में महामारी के कारण आयात के निचले स्तर से १.५ गुना अधिक तथा वित्त वर्ष २०१६–२० के महामारी–पूर्व के औसत से १२ प्रतिशत अधिक है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.