एसबीआई का कर्ज महंगा

( 1983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 06:05

एसबीआई का कर्ज महंगा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में ०.१ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस कदम से कर्ज लेने वालों के लिए ईएमआई बढ़ेगी । देश के सबसे बड़े बैंक ने एक महीने में दूसरी बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है‚ और दोनों बार मिलाकर अब तक ०.२ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने की शुरु आत में रेपो दर को ०.४० प्रतिशत बढ़ाकर ४.४० प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद एसबीआई ने यह बढ़ोतरी की। एसबीआई द्वारा उधार दर में संशोधन के बाद अनुमान है कि आने वाले दिनों में दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे॥। इस वृद्धि के साथ उन ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी‚ जिन्होंने एमसीएलआर पर कर्ज लिया है। हालांकि‚ अन्य मानकों से जुड़े कर्ज की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संशोधित एमसीएलआर दर १५ मई से प्रभावी है। इस संशोधन के बाद एक साल की एमसीएलआर ७.१० फीसद से बढ़कर ७.२० फीसद हो गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.