स्वीड़न भी नाटो की सदस्यता को करेगा अनुरोध

( 2030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 05:05

स्वीड़न भी नाटो की सदस्यता को करेगा अनुरोध

स्टॉकहोम । स्वीड़न की प्रधानमंत्री मैग्ड़ेलेना एंड़रसन ने सोमवार को घोषणा की कि यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर स्वीड़न भी फिनलैंड़ की तरह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता के लिए अनुरोध करेगा। यह ऐतिहासिक बदलाव‚ इस नॉर्डि़क देश (स्वीड़न) में २०० से अधिक वर्षों के सैन्य गुटनिरपेक्षता के बाद आया है। हालांकि‚ उसके इस कदम से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार के विक्षुब्ध होने की आशंका जताई जा रही है । फिनलैंड़ की सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि वह ३० देशों वाले सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए अनुरोध करेगा। प्रधानमंत्री एंड़रसन ने राजधानी में सांसदों को संबोधित करते हुए इसे अपने देश की सुरक्षा नीति में एक ऐतिहासिक बदलाव करार दिया। उन्होंने कहा‚ हम नाटो को सूचित करेंगे कि हम गठबंधन का सदस्य बनना चाहते हैं। स्वीड़न को औपचारिक सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता है जो नाटो में सदस्यता के साथ आती है। स्वीड़न‚ फिनलैंड़ के साथ मिलकर काम कर रहा है‚ जहां की सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि वह गठबंधन में शामिल होने का प्रयास करेगी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.