राजीव कुमार ने सीईसी के रूप में प्रभार संभाला

( 2699 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 22 05:05

राजीव कुमार ने सीईसी के रूप में प्रभार संभाला

नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार ने रविवार को 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में प्रभार संभाल लिया और उनकी पहली बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव कराना होगी, जो जल्द ही होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक बयान के अनुसार, कुमार ने कहा कि आयोग किसी भी सुधार को लाने में आम सहमति बनाने और परामर्श करने के लंबे समय से चल रही पद्धतियों का पालन करेगा तथा सख्त फैसले लेने से भी नहीं हिचकिचाएगा।राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति पद के चुनाव जुलाईं- अगस्त में होने हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव और कईं विधानसभा चुनाव कुमार के कार्यंकाल में ही होंगे। उनका कार्यंकाल फरवरी, 2025 तक है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.