जिला कलक्टर के निर्देश पर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही

( 1294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 22 09:05

ग्राम जाजिया में हो रहा था मार्बल खण्डा का अवैध खनन

जिला कलक्टर के निर्देश पर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही

जैसलमेर  । जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि रविवार को जिले के जाजिया ग्राम में हो रहे मार्बल खण्डा के अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों से 2 लाख 54 हजार रूपये का जुर्माना वसूलते हुए एक हिटाची मशीन जब्त की है।

डॉ. सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा दिनांक 15 मई से 14 जून  2022 तक अवैध खनन गतिविधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस और खनन विभाग के कार्मिकों का एक संयुक्त जांच दल गठित किया गया है। उन्होंनेs बताया कि जिले में अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

इस कार्यवाही के दौरान खुहड़ी थाना प्रभारी श्री घेवर राम  खनन विभाग के एमफ द्वितीय आंनद सोलंकी  एमफ प्रथम देवेन्द्र चौहान  परिवहन निरीक्षक श्री राजेन्द्र सहित आरएएसी की विशेष बटालियान उपस्थित थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.