ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के पास गश्त लगा रहा चीनी युद्धपोत

( 2248 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 22 07:05

ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के पास गश्त लगा रहा चीनी युद्धपोत

कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जासूसी क्षमता वाला चीन का एक युद्धपोत देश के पश्चिमी तट के पास गश्त लगा रहा है और यह एक आामक कार्रवाईं है। रक्षा मंत्री पीटर डटन ने कहा कि शुक्रवार सुबह पोत को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम से 250 नॉटिकल मील दूर उत्तर की ओर जाते हुए देखा गया और पिछले एक सप्ताह से इस पर नजर रखी जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.