रिलायंस जियो 2 एमबीपीएस के जबर्दस्त उछाल के साथ फिर नंबर वन पर

( 2741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 22 07:05

रिलायंस जियो 2 एमबीपीएस के जबर्दस्त उछाल के साथ फिर नंबर वन पर

नईं दिल्ली । देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में 2 एमबीपीएस के जबर्दस्त उछाल के साथ अपनी नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडियाट्राईं द्वारा जारी अप्रैल माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 23.1 एमबीपीएस मापी गईं। मार्च माह में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस थी। ट्राईं की डाउनलोड स्पीड टेस्ट में जियो शुरूआत से ही नंबर वन बना हुआ है।
आंकड़े बताते हैं कि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वीआईं (वोडाफोन- आइडिया) की 4जी डाउलनोड स्पीड लगातार दूसरे महीने घट गईं है। फरवरी में 18.4 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड से गिरते हुए यह अप्रैल में 17.7 एमबीपीएस पहुंच गईं है। वीआईं के साथ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्पीड गिरकर 5.9 एमबीपीएस हो गईं है। मार्च में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड में 1.3 एमबीपीएस का गोता लगाकर 13.7 एमबीपीएस हो गईं थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.