इमामी का चौथी तिमाही में लाभ उछलकर 354 करोड़ रपए पर पहुंचा

( 3890 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 22 07:05

इमामी का चौथी तिमाही में लाभ उछलकर 354 करोड़ रपए पर पहुंचा

कोलकाता । दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी इमामी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कईं गुना बढ़कर 354 करोड़ रपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शुावार को शेयर बाजारों को दी गईं सूचना में कहा कि 288 करोड़ रपए के न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी) ोडिट बढ़ने से यह मुनाफा प्राप्त हुआ। वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत लाभ 87.7 करोड़ रपए रहा था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व पांच प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रपए पर पहुंच गया, जो जनवरी-मार्च, 2021 में 730 करोड़ रपए रहा था। इमामी ने चौथी तिमाही में सकल मार्जिन 62.4 प्रतिशत रहने की सूचना दी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.