डिप्टी कलेक्टर डागा ने दस बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

( 2193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 22 05:05

के डी अब्बासी

डिप्टी कलेक्टर डागा ने दस बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

कोटा  । कोटा संभाग के कनवास के डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने सरकारी भूमि से दस बीघा जमीन।को अतिक्रमण मुक्त कराया है। हरिपुरा ढण्डिया निवासी मुकेश मीना द्वारा लगातार सिवाचक भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता राकने की शिकायत  पर   राजेश डागा ने तहसीलदार जुगल किशोर , भू.अभि.निरीक्षक भैरूलाल प्रजापत, पटवारी अनूप चौधरी  को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । 
 राजेश डागा के निर्देश पर उक्त राजस्व टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भूमि का सीमाज्ञान किया तथा सीमाज्ञान के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिपुरा ढण्डिया के खसरा नबंर 301 रकबा 0.98 हैक्टयर, खसरा नबंर 300/313 रकबा 0.62 हैक्टयर किता 02 रकबा 1.60 हैक्टयर भूमि  यानि दस बीघासिवायचक दर्ज  है तथा उक्त भूमि पर भजन लाल पुत्र कल्याण मीना निवासी मादल्याहेडी द्वारा पत्थर कोट करके अतिक्रमण कर रखा था, पूर्व में भी इस अतिक्रमण को हटाया गया था और पश्चातवर्ती अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकारी को तीन माह के सिविल कारावास की सज़ा भी तहसीलदार कनवास द्वारा की गई है ।
भूमि पर अतिक्रमण होने पर तहसीलदार जुगल किशोर, भू.अभि.निरीक्षक भैरूलाल प्रजापत ,मीठालाल मीणा एवं पटवारी अनुप चौधरी द्वारा बुल्डोजर की सहायता से इस दस बीघा सिवायचक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.