उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास ने किया आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण

( 1736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 May, 22 04:05

उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास ने किया  आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण

जैसलमेर /सुभाष बिश्नोई, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जैसलमेर द्वारा गुरुवार को जैसलमेर जिले की परियोजना सम एवं पोकरण के आंगनबाडी केन्द्र सांवता, रासला, मदासर, माधोपुरा, सांकडा प्रथम, दलपतपुरा एवं पन्नासर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कुल 07 आंगनबाडी केन्द्रांें में से 06 केन्द्र बन्द पाये गये। जिसके लिये संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को विभागीय परिपत्र की पालना सुनिश्चित करते हुये उन केन्द्रों की कार्यकर्ताओं की मानेदयसेवा रोकते हुये अग्रीम कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही उन आंगनबाडी केन्द्रों की सेक्टर प्रभारी (महिला पर्यवेक्षक) को केन्द्र बन्द पाये जाने एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में जीरो रिर्पोटिंग तथा न्यूनतम प्रगति के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि भविष्य में इसी प्रकार आकस्मिक विजिट कर प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में कम प्रगति एवं केन्द्र संचालन में अनियमितता पाये जाने पर अक्रिय एवं लापरवाह मानदेयकर्मियों की छंटनी कर मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.