बी.एन.स्कूल में ड्राईंग पोस्टर मेकिंग और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

( 5034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 22 10:05

बी.एन.स्कूल में ड्राईंग पोस्टर मेकिंग और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

बी. एन. स्कूल मंे ‘‘शताब्दी महोत्सव‘‘ की श्रंृखला के प्रथम चरण में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए इन्टर स्कूल चित्रकला (ड्राईंग), पोस्टर मेकिंग व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र ंिसंह चुण्डावत ने बताया कि इन्टर स्कूल प्रतियोगिता में कई विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लियें। ड्राईंग और पोस्टर मेकिंग के लिए विषय प्रतियोगिता प्रारम्भ के समय दिया गया। प्रतियोगिता का विषय कक्षा 6 से 8 के लिए 1.प्राक्रृतिक दृश्य 2.कोरोना माहमारी व कक्षा 9 व 10 के लिए 1.पृथ्वी बचाओं 2.पर्यावरण प्रदुषण था। ड्राईंग, पोस्टर मेकिंग व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय घोषित किये गये। विजेता को ट्राफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ड्राईंग में भाविका बंसल, हिमांशी माली प्रथम, नीतू गमेती, खुशी मेघवाल नैना वाधवानी द्वितीय तथा मानसी सालवी, हितेष कटारा, मयंक मण्डावत तृतीय घोषित किये गये। पोस्टर मेकिंग ने नैना वाधवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में याक्षी साहू प्रथम, आशीष डामोर द्वितीय, लक्षिता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती पुष्पा राठौड़ कार्यक्रम सम्बोधन श्रीमती रश्मि चुण्डावत, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनू भाटी एवं श्रीमती अलका चित्तोड़ा थे।


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.