आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचारों को लेकर मुख्यमंत्री कि शव यात्रा निकाल कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका

( 2241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 22 10:05

आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचारों को लेकर मुख्यमंत्री कि शव यात्रा निकाल कलेक्ट्रेट पर पुतला फूंका

भीलवाड़ा | भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भाजपा एसटी मोर्चा भीलवाड़ा द्वारा आदिवासी समाज के साथ हो रहे लगातार अत्याचारों को लेकर एवं अभी हाल ही मैं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जगह-जगह रोकने की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि मुखर्जी उद्यान से कलेक्ट्रेट तक शव यात्रा निकालकर नारेबाजी करते हुए गहलोत का पुतला फूंका एवं महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम जिला कलेक्टर को को ज्ञापन सौंपा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि  मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा एवं भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक के नेतृत्व में कलेक्टर चौराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए शव यात्रा के आगे चरी लेकर प्रदर्शन किया इस तरह की घटना लोकतंत्र पर कुठाराघात है डॉ मीणा आदिवासी समाज के साथ साथ हर पिडी़त  गणतंत्र के लिए न्याय दिलाने की  आवाज प्रभावी ढंग से उठाते हैं और कांग्रेस सरकार को ऐसे गणवीर खटकते हैं उन्हें हर जगह परेशान किया जा रहा है अभी अपने निजी कार्यक्रम के दौरान उदयपुर शहर आते समय डा मीणा को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा  अपमानित,व बेवजह परेशान करना, इस प्रकार अमानवीय व्यवहार से आदिवासी समाज व भाजपा एसटी मोर्चा भीलवाड़ा राजस्थान सरकार की घोर निन्दा करता है भाजपा एस टी मोर्चा आदिवासियों के राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे हैं इस तरह के अपमान नहीं सहेगी
एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने महामहिम से मांग की है कि समय रहते कांग्रेस सरकार को लोकतंत्र दायरा व संविधान विशेषज्ञ से समझाइश करावें ।नही तो आदिवासी समाज  राजस्थान ही नहीं पुरे भारत में आंदोलन करेगा प्रदर्शन एवं शव यात्रा में  जगदीश सेन ,पूरन डीडवानिया, प्रसाद मेवाड़ा ,लादू लाल गुर्जर ,मंजू पालीवाल आशा नुवाला चन्दा सोनी, मधु शर्मा, योगेश त्रिपाठी, किरण सालवी ,प्रकाश भील, रमेश मीणा, विकास ,आशीष मीणा परमेश्वर गाडरी, दिनेश मीणा राकेश , गुमान, रघुवीर मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.