इसरो ने ट्विन एरोनॉमी मिशन की परिकल्पना की

( 2194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 May, 22 08:05

इसरो ने ट्विन एरोनॉमी मिशन की परिकल्पना की

बेंगलुरू । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्विन एरोनॉमी मिशन की परिकल्पना की है जो पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में अंतरिक्ष संबंधी मौसम घटनाओं के अक्षांशीय और देशांतर प्रभावों के अध्ययन पर केंद्रित है।इसरो के वैज्ञानिक सचिव शांतनु भटवडेकर ने कहा कि एरोनॉमी का मतलब पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल की ैभौतिकी और रसायनै विज्ञान संबंधी चीजों से है जिसमें ै अंतरिक्ष मौसम की घटनाओं के प्रभाव को सीधे महसूस किया जाता है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक बैठक में पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में अंतिरक्ष मौसम संबंधी घटनाओं के अध्ययन पर चर्चा हुई |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.