नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा कि एजेंसी के अधिकारी कोलकाता जा सकते हैं और पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर सकते हैं। इस मामले में ईडी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन जारी किया है। ॥ ईडी ने अदालत को बताया कि अतीत में किस प्रकार सीबीआई अधिकारियों का कोलकाता में घेराव किया गया था और अभिषेक बनर्जी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति हैं। इस पर अदालत ने कहा कि वह कह सकता है कि कोलकाता पुलिस सभी सहयोग करेगी और एजेंसी ७२ घंटे पहले मांग करेगी तो राज्य इसके लिए बाध्य होगा। ॥ जस्टिस उदय उमेश ललित‚ एस रवीन्द्र भट और सुधांशु धूलिया की बेंच अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी की उस अपील पर सुनवाई कर रही है‚ जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी गई है।