3 महीने की नवजात बच्ची की जटिल समस्या का सफल आपरेशन 

( 3235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 22 11:05

3 महीने की नवजात बच्ची की जटिल समस्या का सफल आपरेशन 

उदयपुर । चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 3 महीने की नवजात बच्ची के वेस्टीवुलर एनस नामक जन्मजात बीमारी का सफल आपरेशन किया। यह आपरेशन चिरंजीवी योजना के तहत हुआ पूर्णतः निःशुल्क किया गया।
दरअसल अत्यंत गरीब एवं बाल काटने का काम करने वाले अजमेर निवासी 3 महीने की बच्ची को जन्म से ही शौच का रास्ता पेशाब की जगह पर होने की समस्या थी जिसे मेडिकल की भाषा में वेस्टीवुलर एनस कहा जाता हैं। इस ऑपरेशन को 3 स्टेज में किया जाता हैं,लेकिन पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला में एक ही बार में प्राइमरी पीएसआरपी (च्ैत्च्द्ध नाम का यह ऑपरेशन पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉ. प्रवीण झंवर,डॉ. श्रुति,डॉ.कोणार्क और उनकी टीम द्वारा चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क किया गया। इस निःशुल्क इलाज के लिए बच्ची के परिजनों ने चिकित्सकों,अस्पताल प्रशासन के साथ साथ चिरंजीवी योजना के लिए राजस्थान सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। 


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.