साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह 'ईवा जिंदगी' को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मान

( 4120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 May, 22 08:05

 साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह 'ईवा जिंदगी' को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मान

जयपुर | श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया द्वारा स्थापित द्विभाषी अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक समूह "ईवा जिंदगी" को 'इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' द्वारा सम्मानित किया गया।

            भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों के अवसर पर, ईवा जिंदगी ने एक "आजादी स्पेशल" ई-पत्रिका प्रकाशित की, जिसमें 10 देशों के 227 प्रतिष्ठित लेखकों और कलाकारों ने 700 से अधिक मूल कविताओं और कलाकृति का योगदान दिया। इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड के लिए पत्रिका को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया।

            पत्रिका का संकलन और संपादन ईवा जिंदगी की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष सिंह की पत्नी, जो वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं, द्वारा किया गया था। वह प्रशंसित काव्य कलाकार हैं और कई पुरुस्कारों से सम्मानित है। आज ईवा जिंदगी (@ewazindagi), विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया भर के लेखकों, कलाकारों और विशेषज्ञों को रचनात्मक स्थान प्रदान करता है। यह मुख्य रूप से फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से काम कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.