उदयपुर रोटरी के पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन निर्मल सिंघवी ने शिकागो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर स्पीकर भाग ले कर रोटरी 3054 में होने वाले प्रोजेक्ट्स तथा भविष्य के रोटरी के कार्यक्रम वा प्लानिंग की जानकारी दी।
सिंघवी के भाग लेकर पुनः उदयपुर आने पर भानु प्रताप सिंह ने फिल्ड क्लब में आयोजित एक समारोह में उनका भव्य स्वागत किया। समारोह में शहर के सभी रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर सिंघवी ने अमेरिका में उनके अनुभव से अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी, सहायक प्रांतपाल संजीव जोधावत, सहायक प्रांतपाल तारिका भानु प्रताप, रोटरी क्लब पन्ना से राजेश शर्मा फातिमा स्मिता राकेश सेन, तथा रोटरी उधर से नवीन वैष्णव, रोटरी मीरा से कविता बलदेवा, भव्या भूत, रोटरी बीइंग मानव से सुनीता सिंघवी, रोटरी हेरिटेज से दीपक गोयल आदि मौजूद थे।