उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना व प्रभात स्पा के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर तीन महिलाओं ने कैंसर रोगियों के लिये अपने हेयर डोनेट किये।
क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि उदयपुर निवासी पूर्णिमा जोशी,उनकी पुत्री श्रावणी जोशी ने तथा अपने सुपुत्र सचिन परिहार की पहली पुण्यतिथि पर उनकी माता श्रीमती अंगूर देवी ने अपने बाल दान कर अपने सुपुत्र सचिन परिहार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रभात स्पा के अशोक पालीवाल ने बताया कि उदयपुर के रोटरी क्लब पन्ना ने 800 से ज्यादा हेयर डोनेशन कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए लोगों को जागरुक कर करवाए हैं । इस अवसर पर रोटरी क्लब पन्ना संरक्षक भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष राजेश शर्मा, सहायक प्रांत पाल तारिका भानुप्रताप, रोटेरियन श्रद्धा गट्टानी, रोटेरियन प्रवीण जोशी इत्यादि मौजूद थे।