कृषि एवं पशुपालन विभाग के साथ बैठक का आयोजन

( 1962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 May, 22 06:05

कृषि एवं पशुपालन विभाग के साथ बैठक का आयोजन

विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अवकाशागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रतापगढ़ (प्रतिनिधि), श्री सहायह निदेशक उद्यानिकी विभाग, प्रतापगढ़ (राज.) उपस्थित रहे।

    बैठक में उपस्थित अधिकारीगण के साथ देशी कीटनाशक, देशी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, देशी बीजोपचार, मृदा परिक्षण, फसल चक्र, औषधीय महत्व के पौधे, जल संचय, ड्रीप सिंचाई, फव्वारा सिंचाई, एस.एच.जी., मधुमक्खी पालन, डेयरी पालन, मछली पालन, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, पलायन कैसे रूके, उन्नत खेती, कृषि यंत्र, आदर्श गांव, फसल की भिन्नता, भंडारण, मार्केटिंग आदि विषयों पर गत मीटिंग के क्रम में कृषि विभाग से प्राप्त डाटाबेस के आधार पर चर्चा की गई।  

     आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 16.05.2022 को गांव विरावली में कृषि,  पशुपालन, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र वगैरह के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा और बिन्दूओं पर अग्रिम कार्यवाही मौके पर करने की दिशा में अग्रिम कदम उठाया जाएगा। 

         


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.