पेसिफिक विश्व विद्यालय की एकेडमिक काउंसिल मीटिंग संपन्न

( 3639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 May, 22 11:05

पेसिफिक विश्व विद्यालय की एकेडमिक काउंसिल मीटिंग संपन्न

पेसिफिक विश्व विद्यालय की 35 वीं एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग का आयोजन पेसिफिक विश्विविद्यालय के विश्वै3श्वीरैया हॉल में हुआ। रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए सभी संकायों के डीन तथा विभागाध्यक्षों का स्वागत किया। उन्होंने सत्र 2022-23 में पेसिफिक युनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की विस्तृत जानकारी दी। प्रेसिडेंट प्रो. के.के. दवे ने आगामी सत्र से आरंभ किए जाने वाले नए कोर्सेज बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीबीए डिजिटल मार्केटिंग, बीकॉम सीपीए यूएसए, एमबीए डेटा एनालेटिक्सभ, डिप्लोमा क्रूज मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेजेस डिप्लोमा तथा डिप्लोमा साइबर सिक्योरिटी के बारे में बताते हुए कहा कि इनसे विद्यार्थियों की एम्पलायब्लि्टी में काफी बढ़ोतरी होगी। 
बैठक में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले विभिन्न विकल्पों तथा क्रेडिट ट्रांसफर पर गहन चर्चा की गई तथा इसे आगामी सत्र से लागू करने हेतु तैयार रोड मैप पर भी सहमति बनी। 
ग्रुप पेट्रन प्रो. बी.पी. शर्मा ने देश-विदेश के ख्यातनाम प्रोफेसरों को पेसिफिक युनिवर्सिटी से जोड़ने तथा उनके सेशन आयोजित करने के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ. शंकर चौधरी ने विविध राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुए प्लेसमेंट की जानकारी दी। आईपीआर सेल के प्रभारी डॉ. रितेश अग्रवाल ने इस शैक्षणिक सत्र के दौरान हुए कॉपीराइट तथा पेटेंट के बारे में बताते हुए विश्व विद्यालय के योगदान को सराहा। इनक्यूबेशन सेल प्रभारी डॉ. अनुराग मेहता ने विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा विभिन्न निवेशकों द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए प्रो. efgek fcjyk ने आगामी सत्र में आयोजित की जाने वाली विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसेस की जानकारी दी। उन्होंने पेसिफिक युनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे विविध नवाचारों के बारे में भी बताया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.