जोधपुर जैसी घटनाएं तुष्टीकरण का परिणाम- जोशी

( 4741 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 22 05:05

जोधपुर जैसी घटनाएं तुष्टीकरण का परिणाम- जोशी

चित्तौडगढ /राजस्थान के जोधपुर में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा आम आदमी को परेशान करने के लिए किए राजस्थान की सरकार की तुष्टीकरण की नीति जिम्मेदार है उपरोक्त बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने जोधपुर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
        सांसद जोशी ने कहा कि जोधपुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जयंती को लेकर बहुत समय से शहर में लगी हुई धार्मिक ध्वजा को हटाकर इस्लामिक झंडे लगाना धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास है। इसके उपरांत भी सरकार की शह पर घरों के सामने तोड़फोड़ महिलाओं एवं बच्चों को भी परेशान करना और जोधपुर शहर में भय व्याप्त करने के लिए सार्वजनिक रूप से माहौल बिगाड़ने का काम हुआ है। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में बढ़ती जा रही है और सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण यह सब हो रहा है। कल रात्रि को भी पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से हमले के कारण  पत्रकारों सहित आमजनों को छोटे बच्चो, महिलाओ को चोटिल होना पडा। प्रशासन की नाकामी के कारण आज सुबह भी वहां पर लाठी-डंडों से और अन्य हथियारों से आम जनों को डराने के लिए पुनः पत्थरबाजी और विभिन्न प्रयास किए गए। यह सरकारी तंत्र की विफलता है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार तुरंत प्रभावी कदम उठाए ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.