सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सीखेंगे जर्मनी के विश्वविद्यलय से स्किल्स 

( 4312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 22 15:05

सुविवि : यूनिवर्सिटी ऑफ मुन्स्टर, जर्मनी के साथ करार के संबंध हुई बैठक

 सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सीखेंगे जर्मनी के विश्वविद्यलय से स्किल्स 

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रैंकिंग में निरंतर सुधार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम उठाया गया है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवम् जर्मनी स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ मुनस्टर के मध्य स्टूडेंट एवम् टीचर एक्सचेंज करार के संदर्भ में बैठक रखी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले सभी विद्यार्थियों को स्किल डेवलपेन्ट एवम् रोजगारोन्मुखी ज्ञान को मुंस्टर यूनिवर्सिटी के सहयोग से आगे बढ़ाना है। इस करार को लेकर हुई बैठक में प्रोफेसर क्लास हेड डिपार्टमेंट ऑफ ब्रिटिश स्टडीज एंड इंग्लिश लिटरेचर यूनिवर्सिटी ऑफ मुनस्टर जर्मनी एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के  प्रो नीरज शर्मा मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, प्रो एन लक्ष्मी डिन  यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस, प्रो पी के सिंह डिन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज, प्रो सी आर सुथार डिन यूनिवर्सिटी कॉलेज सोशल साइंस एंड हुमिनितीज, प्रो प्रदीप त्रिखा, प्रो सुधा चौधरी हेड डिपार्टमेंट ऑफ फिलासफी, प्रो हनुमान प्रसाद डायरेक्टर फैक्लटीज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज , प्रो शूरवीर सिंह भानावत डिन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ मीनाक्षी जैन हेड डिपार्टमेंट ऑफ इंगलिश, डॉ डी एस राठौर डेप्युटी रजिस्ट्रार, डॉ पी एस राजपूत, डॉ अविनाश पंवार एवं डॉक्टर सचिन गुप्ता उपस्थित हुए थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.