पांच दिवसीय  कार्यशाला का शुभारंभ

( 2525 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 22 15:05

पांच दिवसीय  कार्यशाला का शुभारंभ

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के लेखा एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग, एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फॉर्म के संयुक्त तत्वाधान में पूंजी बाजार के  अवलोकन पर पांच दिवसीय  कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के निदेशक प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत ने छात्रों के लिए कार्यशाला का महत्व बताया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पूंजी बाज़ार का व्यावहारिक ज्ञान देना है।
 कार्यशाला के प्रथम दिन मुख्य प्रवक्ता डॉ आदित्य श्रीनिवास ने स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इसके अंतर्गत उन्होंने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का परिचय दिया  एवं पूँजी बाज़ार में निवेश कैसे करें, ट्रेडिंग के लिए कौन कौन से खाते चाहिए, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें, ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट का उपयोग ई-केवाईसी, ट्रेडिंग के प्रकार, भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताएं, निवेश क्यों करें तथा विनियोगों के उपकरणों बताए। कार्यशाला की सचिव डॉ आशा शर्मा रही एवं कार्यशाला में शोधार्थी एवम् विभिन्नं कक्षाओं के छात्र छात्रा मोज़ुद रहे।अंत में डॉ पूनम नासा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.