कबड्डी के माध्यम से जुटे सैकड़ों युवा- विभिन्न मंडलों में टीमें बनी चैंपियन

( 6088 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 22 10:04

कबड्डी के माध्यम से जुटे  सैकड़ों युवा- विभिन्न मंडलों में टीमें बनी चैंपियन

चित्तौड़गढ़/ सांसद खेल महाकुंभ 2022 कबड्डी प्रतियोगिता के विगत 2 दिनों में पांच स्थानों पर आयोजित नौ मंडलों के की टीमों में खेले गए मैच में युवाओं की शानदार टीमें चैंपियन बन कर उभरी। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर आयोजित होने वाले हैं कबड्डी महोत्सव 2022 के तहत भीचोर में नंदवई मंडल और कमांड मंडल के, रायती में चेची  और नगर मंडल के और जावदा में कुंडल एवं जावदा मंडल के तथा गंगरार में गंगरार और सड़क मंडल के मैच आयोजित किए गए। रावतभाटा नगर के मैच रावतभाटा में आयोजित किए गए नौ मंडलों के अंदर सैकड़ों युवाओं ने कबड्डी खेल मे अपने कौशल का प्रदर्शन किया। रायती में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी और जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने किया। उपरोक्त आयोजन में चेची मंडल की विभिन्न पंचायतों की टीमों और बेगू नगर की टीम ने भाग लिया फाइनल मैच में आवलहेड़ा ने चेंची को हराकर विजेता का स्थान अर्जित किया। बेगू नगर की प्रतियोगिता में विजेता किला बेंगू की टीम रही और उपविजेता जुनी बेंगू रही। भाजपा मंडल नंदवई और कमांड के मैच भीचोर में दूधिया रोशनी के बीच खेले गए। वहां पर नंदवई मंडल के रोमांचक फाइनल में अनोपपुरा ने खेड़ी को हराकर विजेता का स्थान प्राप्त किया। कमांड मंडल की प्रतियोगिता में गोपालपुरा ने राजगढ़ को हराकर विजेता बनी। इसके साथ ही गंगरार में आयोजित भाजपा मंडल गंगरार और सड़क की प्रतियोगिता में अतिथियों से परिचय सांसद सी.पी.जोशी और जिला प्रमुख सुरेश जाखड़ ने प्राप्त किया। यहां पर रात्रि कालीन मुकाबलों में गंगरार मंडल के फाइनल मैच में सुदरी ने खारखंदा को हराकर प्रथम स्थान अर्जित किया। साडास मंडल की प्रतियोगिता में शादी ने रघुनाथपुरा को हराकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जावदा में आयोजित कुंडाल और जावदा मंडल भाजपा के मैचों में खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कुणाल मंडल में धावद कला ने एकलिंगपुरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जावदा मंडल की टीमों में जावदा ने टोलू का लुहारिया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी जगह आयोजन में ग्रामीणों के साथ साथ कई युवा दर्शक भी पहुंचे आगंतुक अतिथियों ने प्रत्येक मैच में खिलाड़ियो  से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच के बाद सभी स्थानों पर विजेता -उपविजेता सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार दिया गया। निर्णायको को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भी आभार प्रकट किया गया।
    विभिन्न स्थानों पर आयोजन के दौरान अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख भैरो सिंह चौहान, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, संजय वैष्णव, राघवेंद्र सिंह, शंकर कुमावत, लीला शंकर धाकड़, सी.पी.शर्मा, रोडू लाल धाकड़, प्रह्लाद धाकड़, जिला पदाधिकारी शिव लाल धाकड़, शंकर गुर्जर, अमर सिंह हाडा, सत्य नारायण मेनारिया, पूर्व जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, देवी लाल जाट, प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा, जिला परिषद सदस्य छोटू मीणा, अभिषेक जैन सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण, संरपच सहित खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.