101 दम्पति सदस्यों ने निकाला शांति मार्च

( 1385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 22 05:04

बेजुबान पशु-पक्षियों के परिन्डों का वितरण

101 दम्पति सदस्यों ने निकाला शांति मार्च

उदयपुर । जैन सोश्यल ग्रुप ‘अर्हम्’ के 101 दम्पति सदस्यों ने आज रानीरोड़ पर रोटरी बजाज भवन से शिल्पग्राम मोड़ तक शांति मार्च निकाल कर बेजुबान पशु-पक्षियों के लिये इस भीषण गर्मी में परिन्डे व चुगा ट्रे का वितरण किया। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आलोक पगरिया ने बताया कि शांति मार्च का समापन रोटरी बजाज भवन में किया गया जहां आयोजित समारोह में सेवा प्रकल्प के तहत सभी दम्पति सदस्यों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
    प्रारम्भ में ग्रुप के अध्यक्ष लादुलाल मेड़तवाल ने सभी का स्वागत किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कच्छारा तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, मंत्री महावीर राठौड़ के कार्यकाल की सम्पन्नता पर उनका अभिनन्दन किया गया। ग्रुप के सचिव प्रकाश सुराणा ने नये सदस्यों के स्वागत के साथ नये सत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
    इस अवसर पर मेवाड़ तेरापंथ समन्वय समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश मेहता, तुलसी निकेतन के मंत्री अशोक डोसी, परिन्डा योजना की संयोजक व इनरव्हिल क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया, चुग्गा ट्रे के प्रायोजक नितिन कोठारी, कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा, ओमप्रकाश पोरवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.