जिंक इंटर यूनिट क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदेरिया ने जीता दिल, दरीबा ने मैच

( 3961 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 22 05:04

जिंक इंटर यूनिट क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदेरिया ने जीता दिल, दरीबा ने मैच

हिन्दुस्तान जिंक इंटर यूनिट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिंक स्मेल्टर देबारी के खेल मैदान में दूधिया रोशनी में एक सप्ताह तक आयोजित किया गया। फाइनल मैच दरीबा और चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में चंदेरिया की टीम ने अपने जुझारू प्रदर्शन से दर्शको को दिल जीत लिया जबकि दरीबा की टीम ने रोमाचंक प्रदर्शन से मैच को अपने पक्ष में कर विजय श्री हांसिल की। देबारी जिंक स्मेल्टर द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में जिंक की 4 इकाई एवं इंटरनल टूर्नामेंट में देबारी की टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मैच में चंदेरिया स्मेल्टर टीम के कप्तान दीपक सोपोरी ने टाॅस जीत कर दरीबा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।  दरीबा स्मेल्टर की टीम ने कप्तान पुष्पेंद्र मीणा के नैतृत्व मे निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 251 रन का लक्ष्य दिया जिसका पिछा करते हुए चंदेरिया की टीम 142 रनों पर आॅल आउट हो गयी। फाइनल मैच में चंदेरिया टीम की ओर से हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मेल्टर्स सी चंदु्र, लोकेशन हेड दीपक सोपोरी ने शानदार फिल्डिंग का प्रदर्शन किया। दरीबा टीम के राज खन्ना  मैन आॅफ द मैच, बाॅलर आॅफ द टूर्नामेंट चंदेरिया टीम के इंद्रजीत सिंह भाटी रहे। सफल आयोजन के लिये चंदेरिया स्मेल्टर के लोकेशन एचआर हेड अनागत आशीष ने देबारी आयोजन समिति को बधाई दी। विजेताओं को सी चंदु्र एवं अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मैच में चंदेरिया टीम के उत्साहवर्धन हेतु लगभग से 100 से अधिक खेलप्रेमी देबारी पहुंचे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.