सांसद खेल महाकुंभ प्रथम चरण 14 अप्रैल से प्रारंभ

( 2353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 22 04:04

प्रत्येक मंडल पर होगा आयोजन

सांसद खेल महाकुंभ प्रथम चरण 14 अप्रैल से प्रारंभ

चित्तौडगढ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए होने वाले सांसद सी.पी.जोशी की पहल सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का प्रारंभ 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती से भादसोड़ा मंडल से होगा। भादसोड़ा मंडल के मैच मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम श्री सांवरिया सेठ में होगे।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है इसकी तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को सांसद जनसुनवाई केंद्र चितौड़गढ़ पर हुआ। आगामी 14 अप्रैल से लेकर इस अप्रैल माह में अधिकांश मंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके साथ ही मई माह के अंदर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पूरे लोकसभा क्षेत्र के मंडलों की कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंडल स्तर पर होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस पर इस प्रतियोगिता मे महिला खिलाड़ियों के लिए भी आयोजन रखा गया है।
       प्रत्येक मंडल से एक टीम लोकसभा स्तर के होने वाले टूर्नामेंट में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने आएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडल से एक टीम लोकसभा स्तर के टूर्नामेंट में खेलने आएगी। लोकसभा स्तर के विजेता टीम को नगद पुरस्कार और उप विजेता टीम को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी व्यक्तिगत नगद पुरस्कार मिलेगा ।इसके साथ ही कबड्डी और क्रिकेट दोनों प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को उनके पंचायत में विकास कार्य के लिए सांसद मद से विकास कार्य हेतु विशेष स्वीकृति भी दी जाएगी। मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र तथा मंडल स्तर पर विजेता और उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।
             प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा स्तर के टूर्नामेंट के लिए आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। यथासंभव प्रथम और द्वितीय चरण दोनों ही स्तर के टूर्नामेंट कबड्डी के मैच मैटिंग पर किए जाएंगे। मीटिंग के दौरान आयोजन से जुड़े अनिल सिसोदिया, हर्षवर्धन सिंह रुद, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, गौरव त्यागी, सुरेश गाडरी, मुकेश गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, जितेंद्र शर्मा, गोपाल ईनाणी, भरत माहेश्वरी, शांतिलाल भराडिया, नवीन सुखवाल, सूरजपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.