केवड़ा की नाल वन क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू

( 8430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 22 05:04

केवड़ा की नाल वन क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू

उदयपुर । शहर के केवड़ा की नाल वन क्षेत्र में लगी आग पर गुरुवार को वन विभाग की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूर्ण रूप से काबू पा लिया है।
एसीएफ कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि यह आग गत 2 दिनों से लगी हुई थी और उसको बुझाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में लगी हुई आग को बुझाने की तरीका,े उपकरणो, उपाय एवं रोकथाम के संदर्भ में वन विभाग के लगभग 45 अधिकारी कर्मचारियों को जावर माइंस में तकनीकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण उपरांत वन विभाग के रेंज परसाद, सराड़ा, सलूंबर के लगभग 30 कार्मिकों ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सचिन शर्मा, सुरेंद्र सिंह भगवती,लाल, कैलाश मेघवाल, रेखा मीणा, केशव मीणा, सुमित्रा मीणा, पुनीत मीणा सहित क्षेत्रवासियों नेे पूरा सहयोग दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.