विश्व स्वास्थ्य दिवस  प्राधिकरण के तत्वावधान में मानसिक विमंदित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

( 2446 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 22 05:04

विश्व स्वास्थ्य दिवस  प्राधिकरण के तत्वावधान में मानसिक विमंदित बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर राज. के निर्देशानुसार एवं जारी एक्शन प्लान के तहत राष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। 
        आज स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा विधिक जागरूकता शिविर चिकित्सा विभाग, प्रतापगढ़ के सहयोग से आयोजन स्थानीय नई आबादी में संचालित तपस मानसिक विमंदित एवं पूनर्वास केन्द्र पर किया गया। जहां पर प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा स्वास्थ्य ही पूंजी (भ्मंसजी पे ूमसजी) का महत्व बताया और उपस्थित स्टाॅफ को गृह में आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावचेत रहने हेतु पाबन्द किया और उपस्थित समस्त बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
        आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाॅ. धीरज सेन ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं का निर्वहन करते हुए तपस पुनर्वास केन्द्र में उपस्थित समस्त बालकों का तत्समय स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
        आयोजित शिविर के दौरान आश्रय गृह में 50 एवं विद्यालय में 80 बालक-बालिकाओं का पंजीयन बताया गया। जिनमें से 45 बालक बालिकाएं तपस संस्थान में मौजूद थे। अन्य बालक बालिकाओं का नवरात्री पर्व एवं अन्य कारणों से अपने घर जाना बताया गया है। शिविर के आयोजन में तपस पुनर्वास केन्द्र के स्टाॅफ व्यवस्थापक रामावतार चैधरी, विशेष शिक्षक केतन सानू, मोहित चुतुर्वेदी, दिनेश खारोल, निशा चैधरी, पेमाराम मीणा, गोविन्दलाल, सहायक पन्नालाल रैदास, नारायणी मीणा, केयर टेकर पारसमल मीणा, चैकीदार बाबूलाल एवं हितेश पालीवाल आदि भी उपस्थित रहे। उपस्थित आया गंगाबाई, वरदीबाई, जसकंवरबाई, रकमाबाई आदि को भी बच्चों की देखरेख हेतु निर्देश प्रदान किये।  


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.