रश्मि शर्मा के काव्य संग्रह ‘तुम सागर, मैं नदिया‘ का हुआ विमोचन

( 4727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 22 04:03

रश्मि शर्मा के काव्य संग्रह ‘तुम सागर, मैं नदिया‘ का हुआ विमोचन

उदयपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाई में हिन्दी व्याख्याता श्रीमती रश्मि शर्मा की पहली काव्य कृति ‘तुम सागर, मैं नदिया‘ का विमोचन गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया।
विद्यालय सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा थे जबकि अध्यक्षता राउमावि नाई की प्रधानाचार्या बीना कुंवर राजपुत ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय गीतकार ऋषभदेव के नरेन्द्रपाल जैन थे और विशिष्ट अतिथि उजास परिवार बांसवाड़ा के साहित्यकार भँवर गर्ग ‘मधुकर‘  और शिक्षाविद प्रमोद कोठारी थे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कविता को साधना बताया और कहा कि कविता साहित्यकार के अन्तर्मन की व्यथाओं के साथ व्यष्टि से समष्टि की सोच को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त करती है। कवयित्री रश्मि शर्मा ने अपने काव्य संग्रह की विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी वहीं गीतकार नरेन्द्रपाल जैन ने काव्य संग्रह की समीक्षा प्रस्तुत की।  
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों के साथ भामाशाह धनराज लोढ़ा का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन किशन कुमार दलाल ने किया जबकि आभार संजय शर्मा ने माना। कार्यक्रम में भीलवाड़ा की साहित्यकार सीमा बोल्या, भगवती शर्मा, सुनील शर्मा, मीनाक्षी गर्ग, मनीष कोठारी, राजकुमार नागदा और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.