मेवाड़ महासभा का मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

( 3061 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 22 02:03

मेवाड़ महासभा का मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

उदयपुर  श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) एवं उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल अजमेर के तहत मावली जंक्शन स्थित रेलवे स्वास्थ्य इकाई में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि इसमें कई रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों को लाभान्वित कर स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें ब्लड शुगर,बीपी सहित कई प्रकार की जांच करते हुए एवं स्वास्थ्य शिक्षा अंतर्गत पेंपलेट तथा मास्क का भी वितरण किया गया। शिविर इंचार्ज मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार टेलर के सक्रिय सहयोग सहित,स्वास्थ्य इकाई के डॉ. रजत उदावत, फार्मासिस्ट आदित्य शर्मा, हाउसकीपिंग असिस्टेंट दिनेश कुमार तथा एसएससी खलासी मांगीलाल का कार्य सराहनीय रहा है।

शिविर में एन.डब्ल्यू.आर.यू. शाखा सचिव आर एल सैनी, अध्यक्ष देवेंद्र नाथ योगी तथा स्टेशन अधीक्षक शरद पुरोहित, यातायात निरीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव, मेवाड़ महासभा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष बालमुकुंद तोलंबिया,सचिव एवं पत्रिका संपादक कृष्ण कुमार बुला,सह महामंत्री सुशील छापरवाल,एडवोकेट आंनद प्रकाश वेदी, गोपाल ऊंटवाल,दिनेश गोठवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। महासभा की ओर से शिविर में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपरना एवं पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.