एक्सीडेंट में जख्मी युवती का टीम जीबीएच ने उपचार देकर बचाई जान

( 3345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 22 10:03

एक्सीडेंट में जख्मी युवती का टीम जीबीएच ने उपचार देकर बचाई जान

उदयपुर। एक्सीडेंट में जख्मी हुई युवती का जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में डॉक्टर्स के बोर्ड ने उपचार कर जान सुरक्षित बचाई। युवती को गंभीर हालत में यहां लाया गया था। 
बांसवाडा निवासी युवती का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था। इसमें युवती गंभीर जख्मी हो गई थी। इस एक्सीडेंट में उनके पेट, पसली में गंभीर चोट थी। रीढ और कुल्हे के बीच के ज्वाइंट में फ्रेक्चर था। हाथ की नसें कट गई थी और मूत्र नली में चोट थी। इन सभी चोट के बीच जख्मी युवती का हिमोग्लोबिन मात्र चार ग्राम था। बेसुध हालत में लाई गई युवती को बचाना मुश्किल ही था। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि इस गंभीर हालत में पहुंची युवती के इलाज के लिए डॉक्टर्स का बोर्ड बनाया गया, जिसमें आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. राहुल खन्ना, न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन भाकल, जनरल सर्जन डॉ. राजेश अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जन डॉ. विमल मित्तल, आईसीयू इंटेंसिविस्ट डॉ. सत्यनारायण नागर की टीम का गठन किया गया। इन्होंने सबसे पहले युवती को सीपीआर देकर जान सुरक्षित की और आईसीयू देखरेख में रखकर इलाज शुरू किया। इसके बाद रीढ और कुल्हे की हड्डी के बीच ज्वाइंट टूटा होने का इलाज किया, जिसे चिकित्सकीय भाषा में सेक्रोइलिएक ज्वाइंट डिस्पेशन कहा जाता है। उसे न्यूरो मॉनिटरिंग डिवाइस द्वारा नसों को सुरक्षित बचाते हुए ऑपरेशन किया गया। इसके अलावा युवती की कटी हुई नसों, पेट में हो रहे रक्तस्त्राव को रोका गया। इस युवती को वॉकर की सहायता से चलती हालत में करते हुए सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.