जिले के 12 ब्लॉकों पर सड़क सुरक्षा पर निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

( 3176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 22 04:02

जिले के 12 ब्लॉकों पर सड़क सुरक्षा पर निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाडा । सडक सुरक्षा पखवाडे के दसवें दिन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे श्री ब्रम्हा लाल चौधरी मुख्य ब्लॉक जिला षिक्षा अधिकारी के नैतृत्व मे सड़क सुरक्षा पर निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की गयी। जिसमे 19 फरवरी व 21 फरवरी को आयोजित की गयी निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को 28 फरवरी को सम्मानित किया जावेगा।

सिटी कोतवाली व भीमगंज थाना पुलिसकर्मीयों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की समझाईष की गयी तथा कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने हेतु प्रेरित किया। स्वयं सेवी संस्थाए लॉयन्स क्लब, शक्ति द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पेम्पलेट वितरीत किये गये।

नेक्सा शोरूम पर कार्मिकों, मिस्त्रीयों एवं क्रेताओं मोटर वाहन अधिनियम के तहत नये नियमों तथा वाहनों के सुरक्षा मानको की जानकारी दी। उपस्थित 100 जनों को स्वर्गीय प्रेम शारदा की स्मृति मे प्रेम गुड्स के सहयोग से फ्री मे हैलमेट वितरित किये गये। सुश्री आरू नामा द्वारा सड़क सुरक्षा अग्रदूत की शपथ दिलाई गयी।

बाल-वाहिनी नियमों की पालना के लिए जिला प्रषासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, षिक्षा विभाग तथा जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जॉच अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 46 बालवाहिनियों की मौके पर चैकिंग की गयी जिसमे बालवाहिनी नियमों की पालना नही करने वाले कुल 22 बालवाहिनियों के चालान बनाये गये जो बिना फिटनेस ,बिना बीमा एवं  वाहन बिना परमिट के है। 21 वाहनों को मौके पर सीज किया गया।
25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली ऑनलाईन क्वीज हेतु लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vpipl.roadsw  पर जाकर एप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण कराकर भाग ले सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.