पावापुरी तीर्थ धाम मे फहराई गई 22 वीं ध्वजा

( 10654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 22 10:02

पुण्य प्रबल से बनते है ऐसे तीर्थ व जीवदया धाम: रविरत्नसूरी

पावापुरी तीर्थ धाम मे फहराई गई 22 वीं ध्वजा

सिरोही । श्री पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम की 22 वां ध्वजा रोरण मंगलवार को आर्चाय भगवंत श्री रविरत्नसूरी एवं प्रन्यास प्रवर श्री वैराग्यरत्न विजयजी म.सा. की पावन निश्रा मे धुमधाम से हुआ। ध्वजा का वरघोडा गाजते बाजते मुख्य द्वार पर पहुंचा ओर वहाॅ पर आर्चाय भगवंत का सामैया श्रीमती हीना बेन ने किया। इस अवसर पर तीर्थ संस्थापक के पी संघवी परिवार के प्रमुख किशोर एच संघवी सहित सभी परिजन, अतिथि, ट्रस्टीगण एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे। आर्चायश्री ने ध्वजारोहण विधि करवा कर ध्वजा पर वाक्षेप प्रदान की उसके बाद सभी ने तीन प्रदक्षिणा लगाकर मंदिर व डेरीयो पर पहुंच कर कलश दण्ड की पूजा अर्चना कर नई ध्वजा फहराई। मुख्य मंदिर श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय पर के पी संघवी परिवार के कीर्ति भाई, नितिन भाई, अरविंद भाई, दिलीप भाई ने व महावीर स्वामी जल मंदिर पर तीर्थ के चेयरमेन किशोर एचं. संघवी, अमरीश भाई, व समीर भाई ने गाजते बाजते ध्वजा फहराई ।
    आचार्यश्री ने हित शिक्षा देते हुऐ कहा कि के पी संघवी परिवार का प्रबल पुण्य होने से देश मे एक ऐसा तीर्थ व जीवदया का धाम बना हैं जिसके दर्शन के लिए 21 वर्ष मे 76 लाख से अधिक यात्रियो का आगमन हुआ। उन्होने कहा कि धार्मिक संस्कारो व जीवदया के कारण ही ऐसा प्रबल पुण्य मिलता हैं। आचार्यश्री ईसरा से विहार कर पावापुरी तीर्थ पहुंचे जहाॅ पर अनेको भक्तो ने उनके दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.