बच्चेदानी के मुंह का कैंसर बन सकता है जानलेवा : डॉ. वैभव

( 2612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 22 04:02

बच्चेदानी के मुंह का कैंसर बन सकता है जानलेवा : डॉ. वैभव

उदयपुर। बच्चेदानी के मुंह का कैंसर इलाज के अभाव में जानलेवा भी हो सकता है। इसकी पहचान करना और समय रहते इलाज होने पर खतरा टाला जा सकता है। 
यह बात जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के रेडिएशन ऑकेालॉजिस्ट डॉ. वैभव गगरानी ने कहीं। वे सर्विक्स कैंसर माह के मौके पर सोमवार को महाराजा बीएड कॉलेज एवं महारानी बीएड गर्ल्स कॉलेज में बीएड छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच महिला अपने घर में भी कर सकती है। उस सैंपल को उन्हें हॉस्पीटल में देना होता है। इस प्रकि्रया से कैंसर का शुरूआती या संभावित स्थिति में ही पता लगाया जा सकता है। ऐसे में समय पर इलाज मिलने से काफी हद तक कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सर्विक्स कैंसर महिलाओं में मिलने वाले कैंसर में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। इसका समय पर परामर्श और उपचार काफी हद तक निजात दिला सकती है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.राजेश मंत्री, महाराजा आर्ट्स ऑफ एजुकेशन कॉलेज के डॉ. अजय कसेरा मौजूद रहे। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.