महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में ७३वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया

( 2916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 22 07:01

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में ७३वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया

उदयपुर । महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में ७३वाँ  गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने ध्वजारोहण किया तथा सभी ने राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलाम किया। 
प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय नेशनल आर्मी (प्छ।) की स्थापना कर उनके योगदान तथा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। महामारी के इस समय में शिक्षकों को नई तकनीक के साथ विद्यार्थियों का मनोबल बनाए रखने के लिए प्रेरणास्पद वचन कहें। 
प्राचार्य ने कोरोना से स्वयं का बचाव तथा विद्यार्थियों को इससे बचने हेतु सावधानियों को निरंतर बताने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि विद्यालय में शिक्षा आरंभ होने के पश्चात् इसकी निरंतरता सजगता से ही संभव है।
कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरण के गायन से हुआ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.