CINTAA ने अभिनेताओं के हक और उनके अधिकारों का प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए श्रम आयुक्त से मुलाकात की

( 2965 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 22 05:01

CINTAA ने अभिनेताओं के हक और उनके अधिकारों का प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए श्रम आयुक्त से मुलाकात की

 भारत में COVID-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर नियमों में बदलाव के संबंध में चिंताओं पर चर्चा करने के लिए, और अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों को दूर करने के लिए, संयुक्त सचिव संजय भाटिया,सचिव महोदया श्रम विभाग श्रीमती विनीता वेद सिंघल-आईएएस
 प्रमुख सचिव।सीईओ सतीश वासन और कार्यकारी समिति सहित CINTAA के गणमान्य व्यक्ति सदस्य हेतल परमार ने लेबर कमिश्नर शिरीन यस लोखंडे के साथ कामगार भवन, बीकेसी में जाकर मुलाकात की।

 माननीय श्रम आयुक्त ने जिन प्रमुख चिंताओं पर ध्यान दिया, वे निम्नलिखित थीं:

 • महीने में सात दिन से कम काम करने वाले अभिनेताओं को अनुबंध के तहत लाया जाएगा और 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा ।
 • बच्चों को दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं करना चाहिए और उचित दिशा-निर्देश होने चाहिए।
 • अभिनेताओं को कॉन्ट्रैक्ट पेपर जल्द से जल्द दिए जाए।

 • शूटिंग शिफ्ट के विषम घंटों जैसे बहुत जल्दी कॉल टाइम और लेट-नाइट पैक अप के मामले में महिला और बाल कलाकारों को उनके घरों से पिकअप और ड्रॉप प्रदान किया जाए।
 • यूनिफार्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए अनुरोध किया जाए। और प्रसारणकर्ता को एक पार्टी कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर शामिल किया जाए।

• एडिशनल कमिश्नर तैयार हो जानकारी हो तांकि भुगतान में देरी और चूक करनेवाले निर्माता की बातों पर नजर रखी जा सके।

कलाकारों को निर्माताओं द्वारा समझौते की अनैच्छिक कॉपी पहले दी जाए । इस बात पर जोर दिया जाए कि दोनों के पास समझौते की एक जैसी कॉपी होनी चाहिए ।

अभिनेताओं की आवाज को सुनिश्चित करने के लिए एक लिखित विरोध पत्र लेबर कमिश्नर को दिया गया तांकि जल्द से जल्द इसपर न्याय मिल सके और कलाकारो को।उनका हक।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.