सुविवि रोजगार मेला : विश्वविद्यालय के  संबद्ध महाविद्यालयों के साथ कुलपति ने कि चर्चा 

( 3625 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 22 14:01

 शिक्षा से बड़ा देशप्रेम ,मानवता - कुलपति प्रो अमेरिका सिंह* 

सुविवि रोजगार मेला : विश्वविद्यालय के  संबद्ध महाविद्यालयों के साथ कुलपति ने कि चर्चा 

सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 15 मार्च को होने वाले रोजगार मेले के संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह जी ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों से ऑनलाइन चर्चा की । प्रो सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोजगार मेले में सभी संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा ले पाएंगे। बाहर से एवम् आदिवासी अंचल से आने वाले विद्यार्थियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय की तरफ से ही रहेगी। 
प्रो सिंह ने यह भी बताया कि विश्वविदयालय एवम् संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। 
बैठक में कुलपति प्रो अमेरिका सिंह, संबद्ध महाविद्यालय के प्रतिनिधियों के अलावा परीक्षा नियंत्रक प्रो आर सी कुमावत, प्रो हनुमान प्रसाद एवम् सहायक आचार्य डॉ सचिन गुप्ता उपस्थित थे। 
प्रो सिंह ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेलो के आयोजनो से भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को भी पूरा किया जायेगा। इस तरह के नित नए सतत प्रयासों से पिछले कुछ समय में विश्वविद्यालय की अटल रैंकिंग क्यू एस, एनआईआरएफ एवम् नेक रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.