ट्विटर ने मतदाताओं के लिए सूचना संबंधी विभिन्न कदमों की घोषणा की

( 2140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 22 09:01

ट्विटर ने मतदाताओं के लिए सूचना संबंधी विभिन्न कदमों की घोषणा की

नईं दिल्ली । ट्विटर ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में वोट डालने से पहले नागरिकों को सही जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को सूचना संबंधी कईं कदमों की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी। कुल मिलाकर 690 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा और पांचों राज्यों में 8.5 करोड़ महिलाओं सहित 18.3 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र होंगे।ट्विटर ने एक बयान में कहा, जब चुनाव होते हैं तो लोग मतदान के बारे में विश्वसनीय जानकारी खोजने, उम्मीदवारों और उनके घोषणापत्रों के बारे में जानने और स्वस्थ नागरिक चर्चा एवं बातचीत में शामिल होने के लिए ट्विटर पर आते हैं। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.