नईं दिल्ली । बाजार नियामक सेबी बकाया की वसूली के लिए चार फरवरी को केरल हाउसिंग फाइनेंस की संपत्तियों की नीलामी करेगा।
इसके लिए आरक्षित मूल्य 1.3 करोड़ रूपये रखा गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को एक नोटिस में कहा कि नीलाम की जाने वाली संपत्तियों में अशोक लेलैंड एसी सेमी डीलक्स एयरबस समेत केरल में कंपनी की जमीन के टुकड़े और फ्लैट शामिल हैं। बाजार नियामक की यह कार्वाईं निवेशकों का पैसा निकालने की कार्वाईं का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि केरल हाउसिंग फाइनेंस ने नियामकीय मानदंडों का अनुपालन किए बिना प्रतिभूतियों को जारी कर निवेशकों से धन जुटाया था।