सीआईंएसएफ के नौ हजार कर्मियों को एहतियाती खुराक लगाईं

( 2762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 22 05:01

सीआईंएसएफ के नौ हजार कर्मियों को एहतियाती खुराक लगाईं

नईं दिल्ली । देश के बड़े नागरिक हवाईं अड्डों एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईंएसएफ) ने दस जनवरी को देशव्यापी बूस्टर खुराक की शुरआत होने के बाद से अपने नौ हजार से अधिक कर्मियों को कोविड-19 के एहतियाती खुराक लगवाए हैं। यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठ
अधिकारी ने दी। इनमें से सबसे अधिक दिल्ली मेट्रो रेल निगम ाडीएमआरसीा में तैनात 2500 कर्मियों को बूस्टर खुराक दी गईं है। बल के सबसे अधिक कर्मी डीएमआरसी में ही तैनात हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सीआईंएसएफ में 1.62 लाख से अधिक कर्मी हैं और 12 हजार से अधिक कर्मी डीएमआरसी में तैनात हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.