सुहानी सर्दी आन्दोलन स्वेटर वितरण कार्यक्रम

( 2987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 22 05:01

सुहानी सर्दी आन्दोलन स्वेटर वितरण कार्यक्रम

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था।
नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास महाराज की खेडी भीण्डर, जिला-उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोहनलाल गाडरी, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जी डांगी, वार्ड पंच श्यामलाल डांगी, प्रधानाध्यापक भागीरथ सिंह थुंबा और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सभी के द्वारा नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रवीण रतलिया जो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस आंदोलन में आप द्वारा 20 हजार से अधिक बच्चों को इस वर्ष स्वेटर वितरण किया गया जो वास्तव में काबिले तारीफ है। स्वेटर मिलने पर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे।
सुहानी सर्दी आंदोलन के तहत विभिन्न राज्यों में अब तक 18 हजार बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.